The power of thought

The power of thought

Tuesday, July 17, 2012

यात्रा जारी है

"भइया ,ऐसा कैसे हो गया की कुछ जानवर मनुष्य बन गए,और कुछ नहीं ?" मेरी छोटी बहन ने मुझसे पूछा ।
मैं सोच में पड़ गया।अपने बचपन में सोचा करता था पर आगे समय नही मिला और मैंने इस विषय पर सोचना बंद कर दिया था।परन्तु उपर वाले की लीला वो सवाल फिर से मेरे सामने आ गया । इसके पहले की मैं अपनी बुद्धि का प्रयोग करता उपर वाले ने मेरी मुश्किल हल कर दी "गुवाहाटी में जवाब दे कर"।
वाकई उस दिन ऐसा ही लगा मानों जो विकास के क्रम में पीछे रह गए थे उनकी पशुता उन्हें खीच रही हो। अगर कोई कॉमिक्स पड़ता रहा हो तो वो "कोबी-भेड़िया" के घटना क्रम से समझ सकता है । एक लड़की का शोषण करने को सब उतारू थे ।लेकिन फिर जनता की जागरूकता (जो हमेशा विलम्ब से ही आती है) की वजह से प्रशासन हरकत में आया और जाने लगे सब एक एक कर शोभा-यात्रा को । जनता नि:संदेह प्रशंसा की पात्र है,आखिर हर ऐसी घटना के बाद वही है जो मोमबत्ती लेकर सड़क पर उतरती है,सोशल-मीडिया पर अपना गुस्सा दिखाती है,और तो और किसी कमजोर पर शक होने पर जान भी ले लेती है। लेकिन एक दूसरा प्रश्न जो मुझे हमेशा परेशान करता है वो ये की जब वो खास दुर्घटना घट रही होती है उस समय ये सर्व-शक्तिमान जनता कहाँ सोयी रहती है?
ये भी कमाल ही हो गया,निकला था एक प्रश्न का उत्तर खोजने पर यहाँ एक सवाल ही मिल गया। देखता हूँ इन दो सवालों के जवाबों के तलाश में और न जाने कितने सवालों से रूबरू होना पड़े ।फिर तो अभी कोई जवाब नहीं दिया जा सकता क्यूंकि -अभी तो  "यात्रा जारी  है 

Monday, July 9, 2012

सबका मालिक एक !!


भूखी प्यासी आँतों के बीच 
पथराई आँखों के बीच 
बेबस बिलखती रूहों के बीच 
क्या है सबका मालिक एक??

कोई करोड़ों के महलों में सो नही पाता है 
कहीं कोई वृक्ष तले सोने की कोशिश करता है 
कोई पकवान पचाने को हाकिम बुलाता है 
कोई हाकिम के अभाव में भूखा मर जाता है 
फिर क्या हो सकता है इन सबका मालिक एक ??

कोई गरीबों पर सारी दौलत लुटा देता है 
कोई किसी बुढ़िया का गल्ला ले भाग जाता है 
कोई प्यार ,प्रेम,मानवता,का सन्देश देता है 
कहीं कोई मजलूमों पर गोलिया चलाता है 
क्या संभव है की हो इन सबका मालिक एक??

अस्पतालों में भी है असमानता 
कहीं जच्चा-बच्चा मरते हैं द्वार पर 
तो है कोई आई.सी.यू  के आरामगाह में ।
कोई डॉक्टर तुम्हारी किडनी और जान ले जायेगा 
तो कोई रिक्शा वाला बचाने तुम्हारी जान अपनी दे जायेगा ।।
तो वो प्रश्न फिर सर उठाता  है 
की क्या है वाकई 
हम सबका मालिक एक??

Sunday, July 8, 2012

दान

राष्ट्र उत्थान हेतु,
था लगा कुबेरों का मेला 
वहां आ पहुंचा एक भिखारी लिए अपना थैला मटमैला ।
नब्बे फीसदी दान करने वाले 
बड़े कुबेर ने थी ज्यों अपनी आँखे तरेरी,
छोटे सभी कुबेरों ने उस गरीब की बाँहें मरोड़ी 
"अब यहाँ ऐसा क्या बचा जो तू देगा,
या तू यहाँ से भी भीख ही लेगा "

निर्धन उस भिखारी ने खोल थैला 
सौंप दिया अपना कलेजा ।
उसकी वहीँ मौत हो गयी 
धनकुबेरों की शाम ने न आयी कोई परेशानी 
भारतमाता के कलेजे में एक फांस हो गयी ।।


Tuesday, July 3, 2012

लेकिन .....आज

माँ की लोरियां 
पिता की झिडकियां 
दादा-दादी की कहानियां 
और दीदी की चुराई मिठाइयाँ 
अब आज याद आती हैं ।।

स्कूल से भाग दोस्तों संग 
बाग जा जामुन चुराना,
नदी में जा गोते लगाना 
पर्वतों पर दौड़ना 
और सिनेमाहाल में दस की खरीद 
बीस की सीट पर बैठ देखना ,
अब आज याद आते है ।।

रात में छत पर बैठ 
भूतों से डरना,आपस में लड़ना 
दूध से भरे ग्लास को नाली में देना 
बिल्लियों को देख खुद में दुबकना 
और किसी की आहट सुन झट से सो जाना 
अब आज वो याद आते हैं ।।

चलो आज बीते कल में चलते हैं 
फिर से किसी को ठगते हैं 
मछलियों संग डुबकी लगा 
बादलों संग उड़ जाते है ।
लेकिन .....आ!!!!!!