सम्पूर्णता कही नहीं होती , न कभी हो सकती है । ये तो बस आदर्श है । यह जानते हुए भी की इसे पाना नामुमकिन है इसे पाने की कोशिश मानव सदैव से करता आया है और इसी प्रक्रिया में परिवर्तन आते रहते है साहसियों के कंधो पर।
1192 पृथ्वीराज चौहान की हार के साथ यह देश दुसरो की कठपुतली बन कर रह गया। अनंत काल से ही वीर सपूत उगलने वाली यह धरती बाँझ बन गयी।वीरता,गौरव व शौर्य एवं ज्ञान की अतुलनीय थाती वाले इस धरती की संतानें आज खुद के इतिहास पर विश्वास एवं गर्व करना भूल गयी बिलकुल उसी राजा की तरह जो खजाने में अरबों की सम्पति होने के बावजूद अपने विरोधियों द्वारा अकाल एवं गरीबी का विश्वास दिलाये जाने पर एक भिखारी की ही तरह मारा गया। जिस बात के लिए दुनिया हमारा लोहा माना करती थी आज खुद हम ही उस पर यकीन करना भूल चुके है। हमारी नैतिकता,ज्ञान ,शौर्य ,साहस व वीरता हमसे दूर जा रही है । दूसरों की कहानियों पर यकीन कर हम खुद पर यकीन करना भूल चुके है और पतन की और अग्रसर हैं ।
किसी भी छलांग के लिए पैरों के नीचे ठोस धरातल मिलना अनिवार्य है बिना जिसके बड़े से बड़ा खिलाडी भी असहाय है ,उसी तरह भविष्य की इस अनंत संभावनाओं में छलांग लगाने के लिए हमारे पास भी हमारे इतिहास का धरातल हो अनिवार्य है ।
समय आ गया है की हम परिवर्तन के चक्र में यकीन रखते हुए अपने इतिहास में झांके पर आँखे अपनी हो न की दुसरो की दी हुई । संभावनाएं अनंत है ,मौके सीमित और समय.........!!!!
अब वक्त है बदलने का जिससे जो हमे न मिला वो हम कम से कम अपने आने वाली संतानों के लिए छोड़ सके।
*(यह लेख Stayfree "Time to Change" के लिए लिखा गया है
https://www.facebook.com/sftimetochange)
1192 पृथ्वीराज चौहान की हार के साथ यह देश दुसरो की कठपुतली बन कर रह गया। अनंत काल से ही वीर सपूत उगलने वाली यह धरती बाँझ बन गयी।वीरता,गौरव व शौर्य एवं ज्ञान की अतुलनीय थाती वाले इस धरती की संतानें आज खुद के इतिहास पर विश्वास एवं गर्व करना भूल गयी बिलकुल उसी राजा की तरह जो खजाने में अरबों की सम्पति होने के बावजूद अपने विरोधियों द्वारा अकाल एवं गरीबी का विश्वास दिलाये जाने पर एक भिखारी की ही तरह मारा गया। जिस बात के लिए दुनिया हमारा लोहा माना करती थी आज खुद हम ही उस पर यकीन करना भूल चुके है। हमारी नैतिकता,ज्ञान ,शौर्य ,साहस व वीरता हमसे दूर जा रही है । दूसरों की कहानियों पर यकीन कर हम खुद पर यकीन करना भूल चुके है और पतन की और अग्रसर हैं ।
किसी भी छलांग के लिए पैरों के नीचे ठोस धरातल मिलना अनिवार्य है बिना जिसके बड़े से बड़ा खिलाडी भी असहाय है ,उसी तरह भविष्य की इस अनंत संभावनाओं में छलांग लगाने के लिए हमारे पास भी हमारे इतिहास का धरातल हो अनिवार्य है ।
समय आ गया है की हम परिवर्तन के चक्र में यकीन रखते हुए अपने इतिहास में झांके पर आँखे अपनी हो न की दुसरो की दी हुई । संभावनाएं अनंत है ,मौके सीमित और समय.........!!!!
अब वक्त है बदलने का जिससे जो हमे न मिला वो हम कम से कम अपने आने वाली संतानों के लिए छोड़ सके।
*(यह लेख Stayfree "Time to Change" के लिए लिखा गया है
https://www.facebook.com/sftimetochange)